नई दिल्ली: दिल्‍ली के छतरपुर में पुलिस की स्‍पेशल सेल और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़े में चार लोगों की मौत हो गई जबकि छह पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए अस्‍पताल में भर्ती करा दिया गया है.

जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि राजेश भारती गैंग के साथ छतरपुर में आने वाला है. सूचना के आधार पर पुलिस ने जब गैंग को रोकने की कोशिश की तो गैंग ने पुलिस पर गोली चला दी. पुलिस ने भी बचाव में फायरिंग शुरू कर दी. दोनों तरफ से चली गोली में चार बदमाशों की मौत हो गई. मुठभेड़ में छह पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं.

नजफगढ़ का राजेश भारती गैंग लूट, उगाही और हत्‍या में माहिर है. बताया जाता है कि कुछ समय पहले राजेश भारती हरियाणा पुलिस की कस्‍टडी से भाग गया था. राजेश भारती पर एक लाख का इनाम भी रखा गया था. पुलिस को काफी समय से राजेश की तलाश थी. राजेश पर दिल्ली समेत कई राज्यों में दर्जनों मामले दर्ज हैं