VHP बताएगी राम मंदिर को लेकर कब सरकार बनाये काननू
नई दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद् के अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय ने राम मंदिर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. कारसेवकपुरम में विहिप के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करने अयोध्या पहुंचे चंपय राय ने साफ तौर पर कहा है कि अभी राम मंदिर को लेकर सरकार कोई कानून न बनाए और जब जरूरत होगी तब विहिप बता देगा.
उन्होंने कहा कि वो राम मंदिर पर कानून बनाने की पेंचीदगियों और परेशानियों से वाकिफ हैं इसलिए इस पर अभी शांत रहने की जरूरत है. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार को राष्ट्रप्रेमी ताकत बताते हुए कहा कि इनके सत्ता में आने से साधु-संतों और भगवा को आतंकवादी मानना बंद हुआ है वरना साधु संतों और भगवा को आतंकवादी माना जाता था.
उन्होंने राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट में लगातार होने वाली सुनवाई का श्रेय भी मोदी और योगी सरकार को देते हुए कहा कि इतिहास इसका श्रेय इन्हीं को देगा और राम जन्म भूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट में त्वरित सुनवाई का श्री इतिहास भी इन्हीं को जाएगा.
राय का मानना है कि राम मंदिर निर्माण की संभावना जैसे-जैसे बढ़ेगी, वैसे-वैसे अयोध्या में खुद-ब-खुद विकास होगा, क्योंकि राम मंदिर का रास्ता जैसे-जैसे खुलेगा सुगंध फैलती जाएंगी और लोग आते जाएंगे और उनके आने के साथ ही अयोध्या में बुनियादी सुविधाओं का विकास होता जाएगा.