लखनऊ: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (एनएसई) की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी एनएसई अकैडमी लिमिटेड और मशहूर गैर-मुनाफा शैक्षणिक सोसाइटी महर्षि शिक्षा संस्थान ग्रुप (एमएसएसजी) ने करीब 200 स्कूलों और प्रबंधन संस्थानों में छात्रों को वित्तीय बाज़ार सम्बन्धी शिक्षा और कौशल प्रदान करने के लिए गठजोड़ किया है ।

इस गठजोड़ के तहत स्कूलों में एफएमएम (वित्तीय बाज़ार प्रबंधन) में संयुक्त प्रमाणन कार्यक्रम और कॉलेजों. प्रबंधन संस्थानों तथा विश्वविद्यालयों 2018-19 के शैक्षणिक सत्र से वित्तीय बाज़ार विषय में बीबीए/बीकॉम, एमबीए/एमकॉम पाठ्यक्रमों की पेशकश की जाएगी ।

गठजोड़ के तहत एनएसई अकैडमी देश के 16 राज्यों में स्थित एमएसएसजी के 40 स्कूलों के प्राचार्यों और शिक्षकों के लिए जागरूकता कार्यशालाएं आयोजित कर रही है ।

यह गठजोड़ भारत सरकार के युवाओं में कौशल विकसित करने की दृष्टि के अनुरूप है और बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा क्षेत्र कौशल विकास के प्रमुख क्षेत्रों में से एक है । भारत सरकार ने कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) का गठन कौशल विकास पर ध्यान देने के लिए किया है ताकि जनांकिकीय लाभांश का फायदा उठाया जा सके जो युवा आबादी के कारण भारत के पास है ।

एनएसई अकैडमी के मुख्य कार्यकारी, श्री रवि वाराणसी ने कह, “यह गठजोड़ महर्षि जी द्वारा प्रचारित मूल्यों को रोज़गार बाज़ार की उभरती अनिवार्यताओं के साथ जोड़ने की कोशिश है ताकि छात्र आने वाले समय में बेहतरीन नौकरी की पेशकश पाने के योग्य पात्र बनें । एमएसएसजी जिसकी स्कूल, कॉलेज, प्रबंधन संस्थानों और विश्विद्यालयों की श्रृंखला है, के साथ गठजोड़ से छात्रों को वित्तीय बाज़ार सम्बन्धी उत्कृष्ट कौशल विकसित करने का मज़बूत जरिया मिलेगा ।”

सीबीएसई के निदेशक (व्यावसायिक एवं प्रशिक्षण) डॉ बिश्वजीत साहा ने कहा. “सीबीएसई और एनएसई अकैडमी छात्रों को वित्तीय बाज़ार सम्बन्धी कौशल प्रदान करने के सम्बन्ध में लम्बे समय से जुड़े हैं। एफएमएम कार्यक्रम उच्च शिक्षा के लिए आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करने के साथ-साथ रोज़गार योग्य कौशल भी मुहैया कराता है।”

महर्षि शिक्षा संसथान के अध्यक्ष, डॉ गिरीश चन्द्र वर्मा ने कहा, “महर्षि जी ने इस संस्थान की स्थापना देश के हर कोने के छात्रों के मस्तिष्क में वैदिक विज्ञान को समकालीन ज्ञान एवं करियर केन्द्रित कौशल के साथ जोड़कर नैतिकता और मूल्य बिठाये जा सकें ।”

ये पाठ्यक्रम छात्रों को अनूठी विशेषताओं की पेशकश करते हैं जिसके तहत वे एक ही समय में दो अलग-अलग परीक्षाओं में भाग ले सकते हैं । उद्योग को भी इस पाठ्यक्रम से लाभ होगा क्योंकि उन्हें काम के लिए तैयार पेशेवर मिलेंगे ।

एनएसई अकैडमी स्कूल, कॉलेज के शिक्षकों को प्रशिक्षण देगी और दिखावटी ट्रेडिंग प्लेटफार्म तथा इन्टरनेट आधारित बनावटी निवेश, ट्रेडिंग और पोर्टफोलियो प्रबंधन सॉफ्टवेर भी मुहैया कराएगा ताकि छात्र वित्तीय बाज़ार के लिए आवश्यक कौशल विकसित कर सकें और वे रोज़गार बाज़ार के लिए पेशेवर के तौर पर तैयार हो सकें।

वित्तीय बाज़ार में करियर जीवन भर के लिए पात्रता कौशल प्रदान करता है और वस्तुतः सेवानिवृत्ति की कोई उम्र नहीं है । लोग पूर्णकालिक या अंशकालिक तौर पर काम कर सकते हैं और दुनिया के किसी भी कोने से टेलीफोन, मोबाइल या इन्टरनेट के ज़रिये इक्विटी बाज़ार में कारोबार कर सकते हैं ।