बच्चों एवं योग साधकों ने लिया पर्यावरण रक्षा का संकल्प
लखनऊ। वृक्षों को लगाएंगे – पर्यावरण बचाएंगे – जीवन खुशहाल बनाएंगे, इस नारे के साथ लखनऊ जनविकास महासभा द्वारा जगह-जगह चलाए जा रहे योग शिविरों में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण बचाओ संकल्प दिवस के रुप में मनाया। इस अवसर पर बच्चों एवं योग साधकों ने पॉलिथीन के इस्तेमाल ना करने एवं जन्मदिन पर एक वृक्ष लगाकर उसका पालन पोषण करने का संकल्प लिया, साथ ही साथ बच्चों ने उपस्थित सभी योग साधकों को भी संकल्प दिलाया। आज प्रातः महासभा के संस्थापक संयोजक पंकज कुमार तिवारी ,संरक्षक डॉ अगम दयाल, अध्यक्ष एस के बाजपेई उपाध्यक्ष श्री संतोष तिवारी एवं छात्र प्रकोष्ठ के सह प्रभारी रामकिशन साहू ने लखनऊ जनविकास महासभा द्वारा आयोजित किए जा रहे योग शिविरों में जाकर के बच्चों एवं योग साधकों से पर्यावरण रक्षा का संकल्प दिलवाया इस अवसर पर पंकज कुमार तिवारी ने बताया की योग करके हम अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं परंतु यदि हमने धरती पर पर्यावरण की रक्षा ना की तो यह धरती बीमार पड़ जाएगी जिसका सीधा असर हम सब के स्वास्थ्य पर पड़ेगा।
पंकज कुमार तिवारी ने पॉलिथीन को पूर्णता प्रतिबंध करने की मांग करते हुए कहां की आज के समय पर्यावरण को सबसे ज्यादा प्रभावित पॉलिथीन कर रही है अतः हम सब को जब भी बाजार जाना चाहिए एक झोला लेकर ही जाना चाहिए और पॉलिथीन में सामान नहीं लेना चाहिए जिससे कि पॉलिथीन का कम से कम इस्तेमाल होगा और उसका बुरा असर पर्यावरण पर नहीं पड़ेगा इस अवसर पर महासभा के संरक्षक एवं प्रसिद्ध करियर काउंसलर डॉक्टर अगम दयाल ने बताया की बच्चों को अपने कैरियर के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि उनका कैरियर जितना महत्वपूर्ण उनके जीवन के लिए है उतना ही महत्वपूर्ण उनके लिए पर्यावरण है एक अच्छा कैरियर होने के बावजूद भी यदि खराब पर्यावरण है तो हमारा कैरियर हम को कोई लाभ नहीं पहुंचा पाएगा महासभा के उपाध्यक्ष संतोष तिवारी ने कहा कि हम सभी को हर त्यौहार और विशेष अवसरों पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए जिससे कि पौधों की कमी से हो रहे वातावरण के बदलाव को रोका जा सके अंत में महासभा के अध्यक्ष एस के बाजपेयी जी ने पर्यावरण बचाओ संकल्प दिवस के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों से अपील की की वृक्ष को अपने परिवार की तरह अपने आसपास जगह दें और बच्चों को पर्यावरण के लिए आगे आने के लिए प्रेरित करते हुए आशीर्वाद दिया