नई दिल्ली: बिहार के अररिया जिले में जोकीहाट विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रत्याशी शहनवाज आलम विजयी हुए हैं।

आरजेडी उम्मीदवार शाहनवाज आलम ने जनता दल यूनाईटेड (जेडीयू) के उम्मीदवार मुशीर्द आलम को 41255 वोट से हराया। जोकीहाट चुनाव में हार पर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा-पेट्रोल और डीजल की कीमत में वृद्धि के चलते देश भर में रोष है। इस तरह के चुनाव नतीजों के लिए ईंधन की कीमत में लगातार वृद्धि एक कारण है। इसलिए, बढ़ोतरी तुरंत वापस लेनी चाहिए।

गौरतलब है कि साल 2015 के विधानसभा चुनाव में जोकीहाट सीट जदयू प्रत्याशी एवं शाहनवाज आलम के बड़े भाई सरफराज आलम ने जीती थी। लेकिन, उनके पिता एवं सांसद मोहम्मद तस्लीमुद्दीन के निधन से अररिया लोकसभा सीट रिक्त होने के बाद सरफराज आलम ने जदयू विधायक पद से इस्तीफा देकर राजद की टिकट पर उपचुनाव लड़ा और विजयी हुये। सरफराज आलम के लाकसभा चुनाव जीतने के कारण जोकीहाट विधानसभा सीट रिक्त हुई थी, जिस पर 28 मई को उपचुनाव कराया गया था।