कैराना में जिन्ना पर भारी पड़ गया गन्ना: जयंत चौधरी
नई दिल्ली: राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने पार्टी और गठबंधन प्रत्याशी तबस्सुम हसन की कैराना लोकसभा सीट पर जीत को 2019 में गेम चेंजर बताया है. उन्होंने कहा कि कैराना में जिन्ना हार गया और गन्ना जीत गया.
मीडिया से बातचीत में जयंत चौधरी ने कहा कि जनता ने बीजेपी को नकार दिया है. अभी भी सरकार के पास एक साल बाकी है. वह किसानों और गरीबों के हित के लिए काम करे. हम भी सरकार पर दबाव बनाएंगे. उन्होंने कहा कि दो मुद्दे को लेकर हम पूरे प्रदेश में एक रणनीति के तहत सरकार को घेरेंगे. उनका कहना था कि गन्ना किसान का भुगतान और किसानों को महंगी बिजली का मुद्दा रहेगा.
जयंत चौधरी ने कहा कि बीजेपी चुनाव प्रचार में काफी खर्च करती है. उसके मंच खाफी बड़े होते हैं और वह मीडिया के सहारे भी प्रचार करती है. लेकिन अब बीजेपी को विश्लेषण करना होगा. बचे हुए साल में उसे काम करके दिखाना होगा. कैराना में जिन्ना पर गन्ना की जीत हुई है.
जयंत चौधरी ने कैराना उपचुनाव में सभी विपक्षी दलों को समर्थन देने के लिए शुक्रिया कहा. उन्होंने कहा कि गठबंधन होते रहे हैं. 2019 में भी यह गठबंधन रहेगा और बीजेपी को सत्ता से बाहर करेगा.
गौरतलब है कि कैराना लोकसभा सीट पर आरएलडी की तबस्सुम हसन बीजेपी की मृगांका सिंह से निर्णायक बढ़त ले चुकी हैं. नूरपुर में भी गठबंधन प्रत्याशी सपा के नईमुल हसन ने बीजेपी की अवनि सिंह को करीब 6 हजार वोटों से हराया.