आज़म ने बीजेपी की हार को कुदरत का बदला बताया
रामपुर: उत्तर प्रदेश कैराना और नूरपुर उपचुनाव में गठबंधन प्रत्याशी की जीत के बाद रामपुर में सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने बीजेपी पर तंज कसा है. आजम खान ने नतीजे आने के बाद गुरुवार को कहा कि विपक्ष की एकता की ये जीत है. भाजपा का जुल्म बड़ा है. भाजपा ने लोगों से जीने का अधिकार छीन लिया. आज देश में लोग दहशत में रह रहे हैं. देश की चौथाई आबादी डर में सोती और जागती है.
आजम खान ने कहा कि मालिक सबका एक है. उन्होंने बीजेपी की हार के लिए कहा कि ये कुदरत का बदला है. कुदरत ने मौका दिया है कि ये समझ जाएं कि सरकार चलाने के लिए मुंसिफ होना जरूरी है. जो इंसाफ का रास्ता छोड़ेगा उसकी ऐसी ही जिल्लत होगी. बता दें उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा और बिजनौर के नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में गठबंधन प्रत्याशियों ने बीजेपी को करारी शिकस्त दी है.
कैराना में गठबंधन प्रत्याशी आरएलडी की तबस्सुम हसन ने बीजेपी की मृगांका सिंह को हराया. वहीं नूरपुर विधानसभा सीट पर गठबंधन प्रत्याशी सपा के नईमुल हसन ने बीजेपी के अवनि सिंह को 6271 वोटों से हराया है. नईमुल हसन को 94476 वोट मिले. बीजेपी की अवनि सिंह 88205 वोट प्राप्त हुए.
गौरतलब है कि कैराना लोकसभा सीट सांसद हुकुम सिंह के निधन से खाली हुई थी. बीजेपी ने इस सीट पर उनकी बेटी मृगांका सिंह को प्रत्याशी बनाया था. नूरपुर सीट बीजेपी विधायक लोकेंद्र सिंह के निधन के बाद खाली हुई थी. इस सीट पर बीजेपी ने दिवंगत लोकेंद्र सिंह की पत्नी अवनि सिंह को मैदान में उतारा, जबकि सपा के नईमुल हसन गठबंधन प्रत्याशी के तौर पर मैदान में थे.