मेरे फ्यूल चैलेन्ज का यह सही जवाब नहीं : राहुल गांधी
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में एक पैसे की कमी किए जाने को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि अगर यह मजाक है तो वह 'बचकाना और हल्का है। राहुल ने ट्वीट कर कहा कहा कि प्रिय प्रधानमंत्री, आपने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक पैसे की कटौती की है। एक पैसा…? उन्होंने कहा, ''अगर यह मजाक बनाने का विचार है तो यह बचकाना और हल्का है।''
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मैंने आपको जो फ्यूल चैलेंज दिया था उसका, यह एक पैसे की कटौती उपयुक्त जवाब नहीं है। हाल ही में सोशल मीडिया में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के 'फिटनेस चैलेंज को प्रधानमंत्री द्वारा स्वीकार किए जाने के बाद राहुल ने मोदी को पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें कम करने के लिए 'फुएल चैलेंज दिया था। गौरतलब है कि लगातार 16 दिन तक दाम में बढ़ोत्तरी के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज एक पैसा प्रति लीटर की कटौती की गई।
कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक पैसे की कटौती को लेकर आज नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला और आरोप लगाया कि वह पेट्रोल डीजल पर उत्पाद शुल्क के जरिये '10 लाख रुपये की लूट' करने के बाद अब जनता के साथ मजाक कर रही है। कांग्रेस के प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ''चार साल में पेट्रोलियम उत्पादों के दाम बढ़ाकर 10 लाख रुपये की लूट और फिर एक पैसे की छूट। क्या यह सरकार देश की जनता के साथ मजाक करना चाहती है।''
उन्होंने पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग करते हुए कहा, '' विधायक खरीदने के लिए 100 करोड़ रुपये की पेशकश की जाती है। सरकार विज्ञापनों पर करोड़ों रूपये खर्च कर रही है। जनता परेशान और बेहाल है, लेकिन सरकार पर फर्क नहीं पड़ रहा है।''