सीतापुर: पिछले दिनों थाना रामपुरकला पर सुशील कुमार पुत्र राम दुलारे निवासी सटल्लापुर थाना रामपुरकला द्वारा सूचना दी गयी कि उसके पिता राम दुलारे को गांव के ही नन्द लाल पुत्र गुरूदीन, राम चन्दर उर्फ लाला पुत्र झब्बू लाल, अजय पाल उर्फ बाबा जी पुत्र देशराज व 3-4 अज्ञात व्यक्तियों ने गेट रखने के विवाद को लेकर 23/24मई को रात्रि 1030 बजे ग्राम सरैंया से वापस आते समय ग्राम रसूलपुर व ग्राम चांदपुर के बीच गोली मारकर हत्या कर दी तथा उसके बड़े भाई योगेश कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया ।
इस सूचना पर थाना रामपुरकला पर मुकदमा पंजीकृत किया गया । विवेचना थानाध्यक्ष रामपुरकला द्वारा की गयी । गहन छानबीन एवं विवेचना से यह तथ्य प्रकाश में आया कि 12 दिसंबर 2015 को मृतक राम दुलारे का 12 लाख रूपये का जीवन बीमा कराया गया जिसमें असामयिक मृत्यु पर 50 लाख रूपये मिलना था । इसी लालच में बड़े लड़के योगेश कुमार ने योजनाबद्ध तरीके से अपने पिता की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी तथा अपनी जाॅघ में गोली मार ली गयी और छोटे भाई सुशील कुमार को धमकी दी गयी कि किसी से न बताये और थाने पर जाकर विपक्षीगण के विरूद्ध हत्या का अभियोग लिखा दे । वादी सुशील कुमार ने धारा 164 दं0प्र0सं0 में उक्त सम्पूर्ण तथ्यों को बताया ।
28-05-2016 को थाना रामपुरकला पुलिस द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त योगेश कुमार को गिरफ्तार किया गया जिसकी निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक तमंचा 315 बोर, 3 खोखा व 2 जीवित कारतूस बरामद हुए । गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि पैसों के लालच व अपने विरोधियों को फंसाने की नीयत से उक्त घटना को कारित किया । अभियुक्त को जेल भेजा गया ।