मनोज तिवारी ने भगवन राम से की अमित शाह की तुलना
नई दिल्ली: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की तुलना भगवान राम से की है। दरअसल रविवार को समाजवादी पार्टी के नेता रामगोविंद चौधरी ने भाजपा की जमकर आलोचना की थी और अमित शाह की तुलना रावण से की थी। इसके जवाब में सोमवार को मनोज तिवारी ने कहा कि ‘समाजवादी पार्टी के नेता इस तरह की बयानबाजी झुंझलाहट में कर रहे हैं, क्योंकि उनका जनाधार खिसक गया है। मनोज तिवारी ने आगे कहा कि रावण अपने खिलाफ बोलने वाले किसी भी व्यक्ति को प्रताड़ित करता था, उसका ये ही चरित्र था। जबकि दूसरी तरफ भगवान राम उनकी आलोचना करने वाले व्यक्ति को भी सुनते थे और उसे भी समझाने का प्रयास करते थे। अमित शाह ने सपा नेता रामगोविंद चौधरी के खिलाफ कोई कारवाई करायी, नहीं ना क्योंकि अमित शाह का चरित्र राम का चरित्र है। अमित शाह भगवान राम हैं।’
बता दें कि इससे पहले रविवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोविंद चौधरी ने एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा था। इस दौरान राम गोविंद चौधरी ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की तुलना रावण से करते हुए कहा था कि रावण बहुत बुद्धिमान था, लेकिन जब उसमें अहंकार आ गया तो उसका समय खराब हुआ और उसके यहां कोई नहीं बचा। यही हाल अमित शाह का भी होना है। रामगोविंद चौधरी ने आगे कहा कि आज भाजपा न्यायपालिका, विधायिका और कार्यपालिका सभी को अपने कब्जे में ले रही है। रामगोविंद चौधरी ने कहा कि भाजपा वो सारे काम कर रही है, जिनसे समाज में तनाव फैले।