लांच किये नए फीचर और स्मार्ट फोन्स

लखनऊ: देश के नामी मोबाइल ब्रांड्स में से एक Ziox मोबाइल्स ने यूपी की मार्केट में अपनी पकड़ और मज़बूत करने के उद्देश्य से आज अपनी विस्तार योजना के साथ ही नए मोबाइल्स लांच किये हैं | लखनऊ में आज लॉन्चिंग के इस अवसर पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए Ziox mobiles के सीईओ दीपक काबू ने कहा, चूँकि उत्तर प्रदेश में मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या देश में सबसे अधिक है इसलिए यहाँ पर हमें बड़ी संभावनाएं दिखाई पड़ती हैं और हमारी योजना उत्तर प्रदेश के बाज़ार पर आक्रामक तरीके क़ाबिज़ होने की है |

बिक्री को दोगुना करने का लक्ष्य

Ziox मोबाइल मौजूदा समय में यूपी में हर महीने 75,000 फोन्स बिक्री करता है और कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2018-19 में इस आंकड़े को दोगुना से ज़्यादा है | दीपक बाबू के अनुसार zioks ने यूपी के मोबाइल बाजार में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी प्राप्त करने का लक्ष्य स्थापित किया है |

नए मोबाइल्स का अनावरण

Ziox ब्रांड ने आज फीचर फोन्स और स्मार्ट फोन्स की नई श्रंखला भी पेश की| Ziox extra curv pro में 5 . 5 " curved 3 D गिलास का एक बड़ा और बेहतरीन HD डिस्प्ले है | साथ ही 2800 MaH की दमदार आयरन बैटरी से भी युक्त है | इसमें 5 मेगा पिक्सल के फ्रंट और रियर कैमरा लगा हुआ है | यह फोन एंड्राइड के नए वर्जन 7. 0 नागट और 13 गीगा हर्ट्ज़ प्रोसेसर से युक्त है | फीचर फोन्स में स्टाइलिश फीचर एक्स 7, ओ2 और एक्स 3 डुअल सिम फीचर फोन्स भी लांच किये