नई दिल्ली: बीएस येदियुरप्पा तीसरी बार कर्नाटक के सीएम बन गए हैं। बीएस येदियुरप्पा तीसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बन गए हैं। कर्नाटक की सियासत में चले हाईवोल्टेज ड्रामे के बीच राज्यपाल ने येदियुरप्पा को शपथ दिलाई। शपथग्रहण समारोह में केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार, प्रकाश जावडेकर और जेपी नड्डा समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। हालांकि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो सके। 2006 में पहली बार जेडीएस के साथ मिलकर बीजेपी ने सरकार बनाई थी और फिर 2008 में बीजेपी अकेले दम पर सत्ता में आई थी। दोनों ही बार येदियुरप्पा अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए थे। आईए एक नजर डालते हैं बीएस येदियुरप्पा के अब तक के राजनीतिक सफर पर।

आरएसएस के सचिव रह चुके येदियुरप्पा बीजेपी की तरफ से कर्नाटक के पहले सीएम रह चुके हैं। मांड्या जिले के एक गांव बुकानाकरे में साल 1943 में येदियुरप्पा का जन्म हुआ। ग्रेजुएशन की पढ़ाई खत्म करने के बाद आरएसएस में शामिल होने से पहले येदियुरप्पा ने राईस मिल के क्लर्क के तौर पर काम किया। बाद में साल 1972 में येदियुरप्पा तलूक में जनसंघ के अध्यक्ष नियुक्त किये गये। 1975 के आपातकाल के दौरान येदियुरप्पा 45 दिनों तक जेल में रहे। 1983 में वो पहली बार कर्नाटक विधानसभा के निचले सदन के लिए निर्वाचित हुए। शिकारपुरा सीट से वो छह बार विधायक रह चुके हैं। 1988 में येदियुरप्पा कर्नाटक में बीजेपी के अध्यक्ष बने।1994 के विधानसभा चुनाव के बाद वो कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता बने। 2004 में धरम सिंह के मुख्यमंत्रित्वकाल में येदियुरप्पा विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल के नेता थे।