नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने घोषणा की है कि केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्रिमंडल का जल्द विस्तार किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस बारे में फैसला लिया जा चुका है लेकिन तारीख तय नहीं हुई है।
इससे पहले एक संवाददाता सम्मेलन में शाह ने यह घोषणा की कि पूरे देश में पार्टी कार्यकर्ता 15 दिनों तक विकास पर्व मनाएंगे। शाह ने कहा कि यह पर्व मोदी सरकार के दो साल के कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों में सरकार ने जो काम किए हैं उन्हें जनता तक पहुंचाया जाएगा।
शाह ने कहा कि इस पर्व के तहत देश में करीब 200 जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि हम जनता के बीच विकास के नाम के साथ जाएंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी में जनादेश का हिसाब देने की परंपरा रही है। उन्होंने दावा किया कि पिछले दो साल में केंद्र में बीजेपी और सहयोगी दलों की सरकार पर एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है।
बीजेपी अध्यक्ष का दावा है कि पार्टी ने देश को फैसला लेने वाली सरकार दी। इससे पहली यूपीए की सरकार के दौरान तमाम फैसले अटके रहे। शाह ने कहा कि पार्टी ने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने का लोगों से वादा किया था जिसे पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल भी सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा पाए हैं।
पार्टी प्रमुख शाह का दावा है कि 21वीं शताब्दी भारत की शताब्दी है। उन्होंने कहा कि ये सरकार गरीबी उन्मूलन के लिए कई कार्यक्रम लेकर आई है। वन रैंक वन पेंशन की समस्या का समाधान इस सरकार की बड़ी उपलब्धि है। अमित शाह का कहना है कि यह सरकार यूरिया की चोरी रोकने में सफल हुई है।