मुंबई: मुंबई पुलिस से सबसे तेज तर्रार अफसरो में से एक हिमांशु रॉय ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. रॉय कैंसर से पीड़ित थे और अपनी बीमारी से परेशान चल रहे थे. वह मेडिकल लीव पर थे. 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हिमांशू रॉय वर्तमान में महाराष्ट्र पुलिस में एडिशनल डायरेक्टर जनरल के तौर पर पदस्थ थे.

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे रॉय सुनीति इमारत के चौथे फ्लोर पर स्थित अपने सरकारी आवास में खून से लथपथ मिले. उन्हें तुरंत बॉम्बे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ज्वाइंट सीपी क्राइम, कमिश्नर और क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की स्पेशल टीम पहुंची थी.

हिमांशु राय नाशिक और अहमदनगर के एसपी के तौर पर काम कर चुके हैं. इसके बाद वह नासिक में डीसीपी ट्रैफिक, डीसीपी जोन 1 और पुलिस कमिश्नर के तौर पर पदस्थ रहे. वह 2009 में मुंबई पुलिस के जॉइंट कमिश्नर के तौर पर नियुक्त किये गए. इसके बाद उनकी पोस्टिंग साइबर क्राइम सेल में हुई. फिर वह महाराष्ट्र पुलिस की ATS के सदस्य बने, इसके बाद उनकी पोस्टिंग महाराष्ट्र पुलिस के एडिशनल डायरेक्टर जनरल के तौर पर हुई.

बता दें कि रॉय मुंबई ब्लास्ट केस, पत्रकार जे डे मर्डर केस, कसाब से पूछताछ, आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग और दाऊद की संपत्ति जब्त करने जैसे हाईप्रोफाइल मामलों को सुलझाने में रॉय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.