ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन में देरी पर SC ने NHAI को लगाई फटकार

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन में देरी को लेकर नाराज़गी जताई है. कोर्ट ने नैशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) को 31 मई तक इसका उद्घाटन करने को कहा है.

सुनवाई के दौरान NHAI ने कहा कि हमने उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री से कहा है. इस पर कोर्ट ने कहा कि अगर वो नहीं करते हैं तो आप क्यों नहीं कर देते. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ''अगर प्रधानमंत्री के पास उद्घाटन के लिए समय नहीं है और 31 मई तक उद्घाटन नहीं होता है, तो 1 जून में इसे आप पब्लिक के लिए खोल दें''. आपको बता दें इस वक्त कर्नाटक में चुनावों के चलते प्रधानमंत्री काफी व्यस्त हैं.

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के खुलने से दिल्ली पर ट्रैफिक का बोझ काफी कम हो जाएगा. दिल्ली होकर हरियाणा जाने वाली गाड़ियां इस एक्सप्रेस-वे से बाहर ही बाहर निकल जाएगी.

गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश), फरीदाबाद और पलवल (हरियाणा) को जोड़ने वाले ईस्टर्न एक्सप्रेस-वे 135 किलोमीटर लंबा है. छह लेन वाले इस एक्सप्रेस-वेसे से लगभग दो लाख वाहन को दिल्ली के बाहर डाइवर्ट किया जाएगा. इतना ही नहीं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण से निपटने में भी मदद मिलेगी.

साल 2005 में सुप्रीम कोर्ट ने ट्रैफिक कम करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के बाहर एक रिंग रोड बनाने का आदेश दिया था. इसी के तहत इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया गया है. साल 2006 में इस पर काम शुरू हुआ.

कहा जा रहा है कि 135 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे का 81 फीसद निर्माण पूरा हो चुका है. बाक़ी बचा काम 30 जून तक पूरा हो जाएगा. इसका निर्माण कार्य अगले साल फरवरी तक पूरा होने का लक्ष्य था लेकिन यह समय से पहले ही जून में पूरा हो जाएगा.