डीएसपी ब्लैक रॉक इनवेस्टमेंट में ब्लैक रॉक की 40% हिस्सेदारी खरीदेगा डीएसपी ग्रुप
मुंबई: डीएसपी समूह ने आज डीएसपी ब्लैक रॉक इनवेस्टमेंट मैनेजर्स प्रा. लि. में ब्लैक रॉक की 40% हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की। फर्म के डीएसपी इनवेस्टमेंट मैनेजर्स प्रा. लि. बनने तथा डीएसपी ब्लैक रॉक म्युचुअल फंड के डीएसपी म्यूचुअल फंड बनने का प्रस्ताव है, जिसकी प्रक्रिया नियामक मंजूरी के अधीन है।
डीएसपी समूह और ब्लैक रॉक के बीच एक संयुक्त उपक्रम के तौर पर स्थापित डीएसपी ब्लैक रॉक, भारत में परिसंपत्ति प्रबंधन के क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों में से एक है। डीएसपी समूह की मौजूदा संयुक्त उपक्रम में हिस्सेदारी 60% है। मौजूदा संयुक्त उपक्रम में ब्लैक रॉक इंक की हिस्सेदारी 40% है, जो दुनिया की सबसे बड़ी सूचीबद्ध परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियों में से एक है। संयुक्त उपक्रम के भागीदारों ने आपस में एक समझौता किया है, जिसके अनुसार डीएसपी समूह ब्लैक रॉक की पूरी 40% हिस्सेदारी करने के बाद इस उपक्रम का पूर्ण स्वामित्व हासिल कर लेगा।
इस अवसर पर हेमेंद्र कोठारी, अध्यक्ष, डीएसपी ब्लैक रॉक इनवेस्टमेंट मैनेजर्स प्रा. लि., ने कहा, लगभग एक दशक पूर्व हमने साथ मिलकर इस यात्रा की शुरुआत की थी और हमने सुदृढ़ प्रक्रियाओं एवं प्रणालियों से युक्त एक संस्थान का निर्माण किया, जो समय के साथ आगे बढ़ते हुए हर कसौटी पर खरा उतरेगा। हालांकि हम शेयरधारिता के संबंध में भागीदार नहीं होंगे, परंतु ब्लैक रॉक और इसके सिद्धांतों के प्रति डीएसपी का सम्मान सदैव बरकरार रहेगा, साथ ही लैरी फिंक के साथ हमारा मित्रवत व्यवहार सदैव कायम रहेगा, जिनके आदर्शों एवं दूरदर्शिता का मैं प्रशंसक हूँ। डीएसपी समूह में हम आने वाले दिनों को लेकर अत्यंत उत्साहित हैं और हमारा मानना है कि अब तक हमने अपने समक्ष मौजूद अवसरों का सिर्फ सतही तौर पर लाभ उठाया है। अगले दशक में भारत में परिसंपत्ति प्रबंधन उद्योग कई गुना बढ़ जाएगा और डीएसपी समूह उस विकास के एक महत्वपूर्ण हिस्से का लाभ उठाने के मार्ग पर अग्रसर है। भारत में हमारे समूह के 152 वर्षों का समृद्ध अनुभव तथा जीवन के सभी क्षेत्रों के निवेशकों के साथ काम करते हुए प्राप्त अंतर्दृष्टि की मदद से, हम न केवल इस गति को बरकरार रखने में कामयाब होंगे बल्कि इस विकास से हम सही मायने में भारतीय निवेशकों को भी लाभांवित करेंगे। दीर्घकालीन निवेश के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के अपने अविचल उद्देश्यों के अनुरूप हम अपने लोगों, प्रौद्योगिकी प्लेटफार्मों तथा ग्राहकों एवं वितरण भागीदारों के साथ संबंधों को बेहतर बनाने की दिशा में निवेश को जारी रखेंगे। निवेशक के सर्वोत्तम हितों का अनुसरण करना हमेशा हमारे लक्ष्यों में सर्वोपरि रहा है, और हम इस दिशा में काम करते हैं साथ ही उत्कृष्टता के प्रति हमारी अटूट निष्ठा एवं वचनबद्धता के कारण हमें ग्राहकों का विश्वास हासिल हुआ है। यह हमारे मिशन का मूल रहेगा, क्योंकि हम डीएसपी म्यूचुअल फंड के रूप में अगले चरण में प्रवेश करने वाले हैं।"