क्यूनेट के वैश्विक अधिवेशन में कनेक्ट हुए आठ हजार भारतीय उद्यमी
लखनऊ। देश के आठ हजार उद्यमियों ने आयोजित हुये क्यूनेट के वार्षिक वैश्विक अधिवेशन में हिस्सा लिया। अपनी स्थापना के बीसवीं वर्षगांठ मना रही क्यूनेट के इस वार्षिक अधिवेशन वी-मलेशिया की शुरूआत रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुयी जिसके बाद प्रतिभागी देशों के प्रतिनिधियों ने अपने- अपने देश के झंडों के साथ परेड किया और साथ ही आने वाले दिनो में प्रशिक्षण कार्यक्रम, प्रेरक भाषण, जीवन शैली से जुड़े नए उत्पादों के अनावरण और मनोरंजक कार्यक्रमों के आयोजन किये गए। जिसमें वितरकों और ग्राहकों को हमारे उत्पादों को व्यक्तिगत रूप से अनुभव करने और उनकी जांच करने का अवसर के साथ अंतर्राष्ट्रीय वितरकों से मिलने का मौका भी मिला। इस कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केन्द्र अभिनेता अनिल कपूर रहे। जिनकी प्रेरणादायक बातों ने आए उद्यमियों में एक नई उम्मीद जगाई, जो व्यापार में रोजाना नई चुनौतियों का सामना करते है। उन्होंने अपनी 38 साल की फिल्मी यात्रा के दौरान आए उतार- चढ़ाव के बारे में भी बताया। अनिल कपूर की प्रेरणादायक बातों ने दुनियाभर से आए उद्यमियों में एक नई उम्मीद जगाई, जो व्यापार में रोजाना नई चुनौतियों का सामना करते हैं। क्यूनेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ट्रेवर कुणा के अनुसार इस अधिवेशन में कंपनी के मध्य पूर्व, केंद्रीय एशिया, अफ्रीका और भारतीय उप महाद्वीप के प्रमुख क्षेत्रीय बाजारों के बिजनेस लीडर्स ने हिस्सा लिया। कुणा के अनुसार, इस तरह के अधिवेशन में हमारे वितरकों और ग्राहकों को हमारे उत्पादों को व्यक्तिगत रूप से अनुभव करने और उनकी जांच करने का अवसर मिलता है, अंतर्राष्ट्रीय वितरकों से मिलने का मौका मिलता है। कॉरपोरेट टीम, उत्पाद एवं व्यापार विशेषज्ञ से मिलकर व्यापार की बारीकियों की जानकारी मिलती है। इतना ही नहीं, यह एक ऐसा मंच है जो दुनिया भर में फैले क्यूनेट के लाखो ंवितरकों में एक नई ऊर्जा का संचार करता है ताकि अपने जीवन में सुधार लाते हुए वे अपने समाज का सुधार कर सकें। इस साल का मुख्य आकर्षण था क्यूनेट कार्निवल, जिसमें क्यूनेट के 30 उत्पाद प्रदर्शित किए गए, जो कंपनी की अब तक की सबसे बड़ी प्रदर्शनी है। इनमें से अधिकतर भारत में क्यूनेट के प्रत्यक्ष बिक्री नेटवर्क के माध्यम से बेचा जाता है जिसे कंपनी की ओर से लघु एवं मध्यम उद्यमियों से प्राप्त करती है। भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाले उत्पाद, जैसे खासतौर पर क्यूनेट के लिए विकसित क्यूनेट शार्प एयर प्यूरीफायर और क्यूनेट – केंटवाटर प्यूरीफायर भी प्रदर्शित किए गए।