अच्छे सिबिल स्कोर वाले उपभोक्ताओं को बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से अधिमान्य ब्याज दर का प्रस्ताव
30 लाख रुपये या उससे अधिक के गृह ऋण पर अच्छे सिबिल स्कोर वाले उपभोक्ताओं को बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) अधिमान्य ब्याज दर प्रदान कर रहा है। इस पहल से बैंक 760 और इससे अधिक के सिबिल स्कोर वाले उपभोक्ताओं के लिए धन आधारित ऋण दर (एमसीएलआर) पर होम लोन प्रदान करेगा। एमसीएलआर किसी भी बैंक की वह न्यूनतम ब्याज दर है जिसके नीचे वह उधार नहीं दे सकता है। उपभोक्ता का सिबिल स्कोर क्रेडिट सूचना रिपोर्ट (सीआईआर) का 3-अंकीय संख्यात्मक सारांश है – जो कि पिछले क्रेडिट व्यवहार और पुनर्भुगतान इतिहास पर आधारित है – और इसकी रेंज 300 से 900 तक है। स्कोर जितना अधिक होगा, बेहतर ऋण स्वीकृति की संभावना है। ज्यादातर बैंक ऋण को मंजूरी देने से पहले उपभोक्ता के सिबिल स्कोर और रिपोर्ट की जांच करते हैं।
बैंक ऑफ इंडिया ने यह जानकारी देते हुए बताया, ‘‘हम अपने ग्राहकों को बेहतर, सक्रिय और अभिनव पेशकश प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, खास तौर पर तब जब उन्हें क्रेडिट की जरूरत होती है। अच्छे क्रेडिट अनुशासन वाले उपभोक्ताओं को पुरस्कृत किया जाना चाहिए, क्योंकि इससे एक बेहतर वित्तीय रिकाॅर्ड के महत्व को समझा जा सकता है। हमारे अधिमान्य ब्याज दर के प्रस्ताव का उद्देश्य प्रतिस्पर्धी ब्याज दर के साथ उच्च स्कोरिंग वाले होम-लोन आवेदकों को पुरस्कृत करना है, जिससे उन्हें अपने सपनों के आशियाने को वास्तविकता में बदलने में मदद मिल सके।‘‘
सिबिल के हैड आॅफ डायरेक्ट टू कंज्यूमर इंटरेक्टिव श्री ऋषिकेश मेहता कहते हैं, ‘‘बैंक ऑफ इंडिया का सिबिल स्कोर आधारित प्रोत्साहन देने का तरीका अच्छी क्रेडिट आदतों के माध्यम से सकारात्मक क्रेडिट प्रोफाइल बनाने और इसकी निगरानी की आवश्यकता को ही आगे बढ़ाता है। हमारी हमेशा यही कोशिश रही है और इस दिशा में हमें बैंक ऑफ इंडिया के साथ गठबंधन करते हुए खुशी का अनुभव हो रहा है। हम उपभोक्ताओं के लिए अपनी क्रेडिट की जांच तेज, आसान और बेहतर बनाए रखने में उनकी मदद करने के लिए समर्पित हैं।‘‘