कर्नाटक से लौटेंगे सीएम योगी, बवंडर में मारे गए लोगों के परिजनों से करेंगे मुलाक़ात
लखनऊ: यूपी में आगरा समेत कई जिलों में आंधी-तूफान से हुई जानमाल की भारी क्षति के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर्नाटक दौरा बीच में ही छोड़कर शुक्रवार शाम को आगरा पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां बवंडर में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलकर उनके साथ संवेदना बांटेंगे.
मुख्यमंत्री 5.30 बजे कर्नाटक से आगरा के लिए रवाना होंगे. वे 7.30 बजे आगरा पहुंचेंगे. वह आगरा में ही रात्रि विश्राम भी करेंगे, उसके बाद सुबह लखनऊ के लिए रवाना होंगे.
गौरतलब है कि बुधवार को आए तूफान में सूबे में 73 लोगों की मौत हुई है जबकि 91 लोग घायल हैं. इस तूफ़ान में सबसे ज्यादा प्रभावित आगरा मंडल ही है. यहां 43 लोगों की जान गई है जबकि 51 घायल हैं.
बता दें कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने प्राकृतिक आपदा की इस घड़ी में मुख्यमंत्री के कर्नाटक में चुनाव प्रचार को लेकर सवाल उठाए थे. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए ट्वीट किया था कि सीएम को कर्नाटक का चुनाव प्रचार छोड़कर तुरंत यूपी वापस आना चाहिए था. जनता ने उन्हें अपने प्रदेश की समस्याओं के समाधान के लिए चुना है, न कि कर्नाटक की राजनीति के लिए. इन हालातों में भी अगर वो वापस नहीं आते हैं, तो फिर वो हमेशा के लिए अपना मठ वहीं बना लें.
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल ने कहा प्रदेश में भीषण आंधी-तूफान से कई लोगों की असमय मृत्यु हो गई. किसानों की फसल बर्बाद हो गई. जनता त्राहि-त्राहि कर रही है, चारों तरफ अराजकता फैली हुई है. वहीं मुख्यमंत्री आदित्यनाथ कर्नाटक में पार्टी का प्रचार करने में व्यस्त हैं. बीजेपी का प्रदेश की जनता से कोई सरोकार नहीं रह गया है.