लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक ने बताया कि कल प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर कौशल विकास व आजीविका शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी बेरोजगारों को रोजगार आरम्भ करने में आने वाली विभिन्न समस्याओं के समाधान व नये रोजगार शुरू करने के गुर सीखेंगे, जिसमें खेल युवा कल्याण मंत्रालय, कौशल विकास मंत्रालय तथा खादी ग्रामोद्योग मंत्रालय शामिल रहेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय उन्नाव में, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश जी सीतापुर में, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आजमगढ़ में, उपमुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा लखनऊ में व अन्य जिलों में माननीय जन प्रतिनिधि व प्रदेश पदाधिकारी करेंगे।

प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक ने कहा कि यह शिविर तमाम लोगों के भीतर दबे विभिन्न कौशल को निखारने की दिशा में बहुत बड़ा काम करेंगा, साथ ही अपनी उसी विधा की वजह से उसे समाज में नये रोजगार की दिशा मिलने में सार्थक पहल करेगी, जो उसे और उसके परिवार की सम्पूर्ण आजीविका का संसाधन भी बनेगी और समाज में अपने आपकों नया उद्यमी बनने का अवसर भी देगी।

श्री पाठक ने कहा कि इस कार्यक्रम में भाजपा के सभी कार्यकर्ता मण्डल स्तर पर जाकर लोगों को अपने अंदर छिपी प्रतिभा को पहचानने व उसके माध्यम से समाज को नई दिशा देने के लिए जागृत करेंगे। यह शिविर प्रातः 10 बजे से आरम्भ होकर सायं 05 बजे तक चलेगा। उन्होंने कहा कि शिविर में खादी ग्रामोद्योग विभाग स्वरोजगार को बढ़ावा देने वाली विभिन्न प्रदर्शनी, पत्रक व इससे लाभ प्राप्त करने वाले उद्यमियों को विवरण देगी। कौशल विकास मंत्रालय द्वारा विभिन्न तरह की प्रदर्शनी दिखायेगी। इसके अलावा युवा कल्याण मंत्रालय द्वारा युवाओं से संबंधित विभिन्न जागरूकता परक कार्यो का प्रदर्शन करेंगी, यह सभी विभाग अपने-अपने विभिन्न कार्यक्रमों को पावर प्वाईट प्रोजेक्टर से दिखाकर समझाने का प्रयास करेगें और कौशल विकास मंत्रालय से लाभान्वित युवाओं को प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा।