मजदूर के बच्चो ने हासिल किए 90% मार्क्स
लखनऊ: उम्मीद संस्था द्वारा चलाये जा रहे आर्थिक रूप के कमजोर बच्चो के निशुल्क शैक्षिक केंद्र मे शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चो ने उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वी की परीक्षा मे अपने शहर का परचम लहराया I गरीब परिवार के यह बच्चे जिनके माँ बाप मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते है ऐसे परिवार के यह बच्चो ने इस वर्ष 10वी की परीक्षा मे महातपूर्ण विषों मे 90% नंबर लाकर अपने माँ बाप और संस्था का नाम उचा कर दिया है I एसे ही एक बच्ची जिसका नाम हुमा कौसर है और जिसके भाई सब्जी का ठेला लगते है उस बच्ची ने मैथ्स विषय मे 90% मार्क्स अर्जित किए जो की एक बड़ी उपलब्धि है I एसे ही मजदूरी करने वाले की बेटी गुलफ़्ता खातून के इंग्लिश विषय मे 90% मरकस हासिल किए और सूपर्वाइज़र की बच्चे फैजल ने इंग्लिश मे 90% अंक हासिल किए I आसिफा के पिता ड्राईवर है और उसने 80% अर्जित किए कॉमर्स मे I इन बच्चो से जब पूछा गया की उनको इस उपलब्धि के लिए क्या पुरस्कार चाहिए तो सभी ने एक साइकल की उम्मीद जताई I उम्मीद संस्था अपपेयल करती है सभी शहर वासियो से की आगे आकार इन बच्चो का होसला वर्धन करे I यह सभी बच्चे उम्मीद शिक्षालय मे निशुल्क शिक्षा ग्रहण करते है और बहुत मेहनत से सीमित संसाधनो मे यह उपलब्धि हासिल की है I उम्मीद संस्था इन सभी बच्चो को शुबकामनाए देती है एवं इनके उजवाल भविष की कामना करती है I