नई दिल्ली: कर्नाटक की चन्नापटना विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सीपी योगेश्वर ने एक अंग्रेजी समाचार पत्र से बातचीत में कथित तौर पर एक और विवादित बयान दिया है। बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर ने कहा है कि राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा चुनावी अभियान शायद ही चुनाव को प्रभावित कर पाए। उन्होंने क्षेत्रीयता की बात करते हुए अजीब बयान में कहा- ”यह उत्तर प्रदेश नहीं है। यह दक्षिण भारत है। हम मैच्योर (परिपक्व) लोग हैं। सभी चारों दक्षिणी राज्यों में क्षेत्रीय पार्टियां मजबूत हैं। यहां मुद्दे अलग हैं।” बता दें कि कर्नाटक में पहली बार 2008 में बनी बीजेपी की सरकार में योगेश्वर वन मंत्री रह चुके हैं और बिना लाग-लपेट बात करने के लिए पहचाने जाते हैं। योगेश्वर पिछले दो दशकों में कई पार्टियां भी बदल चुके हैं। 2013 में योगेश्वर राज्य में आंशिक पहचान रखने वाली समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्होंने जेडीएस के नेता कुमारस्वामी की पत्नी अनीता कुमारस्वामी को हरा दिया था।

इलाके में मुस्लिम वर्ग में फिलहाल इस बारे में विचार बनाया जा रहा है कि योगेश्वर का समर्थन किया जाए या नहीं, क्योंकि अब वह बीजेपी के उम्मीदवार हैं। क्राफ्ट का काम करने वाले मुस्लिम शख्स ने बताया कि योगेश्वर ने क्राफ्ट व्यापार में लगे लोगों के लिए भले ही ज्यादा काम न किया हो, लेकिन उन्होंने सिंचाई पर खासा खर्च किया है, जिससे किसान उन्हें प्यार करते हैं। कर्नाटक में 12 मई को 224 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में चुनाव होना है और नतीजे 15 मई को आएंगे।