मोदी के मौन पर मनमोहन का कटाक्ष
मेरी चुप्पी का मज़ाक उड़ाने वाले अब खुद भी बोलें
नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें ज़रूरी मुद्दों पर ज़्यादा बोलना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा, "पीएम मोदी को वही सलाह माननी चाहिए, जो किसी दौर में वे मुझे देते थे." कठुआ में आठ साल की बच्ची से रेप और उन्नाव में हुए रेप की घटना पर पीएम की चुप्पी को देखते हुए पूर्व प्रधानमंत्री ने यह बातें कहीं.
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में मनमोहन सिंह ने कहा, "मुझे खुशी है कि पीएम मोदी ने आखिरकारी चुप्पी तोड़ी. मुझे लगता है कि पीएम को अपनी सलाह माननी चाहिए, जो उन्होंने मुझे दी थी. साथ ही उन्हें ज्यादा बोलना चाहिए. मीडिया के जरिए मुझे जानकारी मिली थी कि कम बोलने पर वो मेरी आलोचना करते हैं. मुझे लगता है कि जो सलाह उन्होंने मुझे दी थी, वही उन्हें फॉलो करनी चाहिए."
मनमोहन सिंह ने कहा कि ज़रूरी मुद्दों पर मोदी की चुप्पी से लोगों में यह विश्वास मजबूत होगा कि वे किसी भी अपराध से बच जाएंगे. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि प्रशासन में मौजूद लोगों को समय पर बोलना चाहिए."
गौरतलब है कि कठुआ रेप और उन्नाव रेप की घटना पर पीएम ने शुक्रवार को कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि बेटियों को न्याय ज़रूर मिलेगा.
पीएम ने कहा था, "पिछले दो दिनों से जिन घटनाओं की चर्चा हो रही है, वो सभ्य समाज का हिस्सा नहीं हो सकती. एक राष्ट्र और एक समाज के नाते हम सभी शर्मिंदा हैं. मैं देशवासियों को सुनिश्चित करना चाहता हूं कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और पूरा न्याय मिलेगा. हमारी बेटियों को न्याय ज़रूर मिलेगा.
इसस एक दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम से चुप्पी तोड़ने की अपील की थी. गांधी ने कहा था कि पूरा देश उनके बोलने का इंतज़ार कर रहा है. गुरुवार रात राहुल गांधी ने दिल्ली के इंडिया गेट पर कैंडल लाइट मार्च निकालकर उन्नाव और कठुआ की घटना पर विरोध दर्ज करवाया.