नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ‘ जातिवादी ’ और ‘ दलित विरोधी ’ होने का आरोप लगाया. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी की ‘ दमनकारी ’ विचाराधारा के खिलाफ उनकी पार्टी हमेशा खड़ी रहेगी. सांप्रदायिकता और संसद में व्यवधान के खिलाफ कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी उपवास का नेतृत्व कर रहे राहुल ने राजघाट पर संवाददाताओं से कहा कि अगले साल होने वाले आम चुनाव में कांग्रेस बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को हराएगी.

राहुल ने कहा , ‘‘ पूरा देश जानता है कि प्रधानमंत्री मोदी दलित विरोधी हैं. यह छुपा नहीं है. बीजेपी दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों का दमन करने की विचारधारा का अनुसरण करती है. हम उसके खिलाफ खड़े होंगे और साल 2019 के आम चुनाव में उसे पराजित करेंगे. ’’ राहुल ने कहा कि बीजेपी के दलित सांसद कहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ‘ जातिवादी ’ हैं.

बता दें सोमवार को राहुल गांधी राजघाट पर कई घंटे तक उपवास पर बैठे। वहां उनके साथ कमलनाथ, मल्लिकार्जुन खड़गे, शीला दीक्षित, अशोक गहलोत, अजय माकन तथा पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।