जयपुर: देश के अलग-अलग हिस्सों से प्रतिमाओं के खंडन की खबरें लगातार आ रही है। इसी कड़ी में अब राजस्थान के राजसमंद जिले में एक और मामला सामने आया है। यहां महात्मा गांधी की एक प्रतिमा को खंडित किया गया है।

पुलिस के अनुसार इस मामले में तीन आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी कुलदीप वाल्मीकी(24), अरविंद वाल्मीकी(24), और अंकित गहलोत(23) ने नाथवाड़ा थाना क्षेत्र स्थित होलीमंगरा कॉलोनी में सोमवार को महात्मा गांधी की प्रतिमा को खंडित किया था। राजसमंद के एसपी मनोज कुमार ने एक बयान जारी कर कहा कि प्रतिमा के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर इन तीनों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि कॉलोनी के ही एक निवासी के द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। प्रतिमा को नाथवाड़ा नगर निगम ने साल 2008 में लगाया था।