नई दिल्ली: SC/ST एक्ट में बदलाव के विरोध में देशभर में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. अलग-अलग राज्यों से हिंसक घटनाओं की खबरें है. इस दौरान मध्य प्रदेश के ग्वालियर और मुरैना में चार लोगों की मौत हो गई है. पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार और मध्य प्रदेश में कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनें रोक दी हैं और हाइवे जाम कर दिए हैं. बंद को देखते हुए पंजाब में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. किसी भी इमरजेंसी की आशंका के चलते सेना और अर्धसैनिक बलों को तैयार रहने को कहा गया है. चूंकि पंजाब में सर्वाधिक दलित आबादी है, ऐसे में यहां बंद का सबसे ज्यादा असर हो सकता है, इसलिए राज्य के सभी स्कूलों और पब्लिक ट्रांसपोर्ट सर्विस को बंद रखा गया है. पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि रविवार शाम 5 बजे से राज्य में इंटरनेट सर्विसेज बंद कर दी गई हैं, ताकि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाह को बढ़ावा न मिले. सीबीएसई ने राज्य में आज होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं पोस्टपोन कर दी हैं.

भारत बंद को कई राजनीतिक पार्टियों और कई संगठनों ने समर्थन भी दिया है. संगठनों की मांग है कि अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 में संशोधन को वापस लेकर एक्ट को पहले की तरह लागू किया जाए. दलित संगठनों के विरोध का सबसे अधिक असर पंजाब में देखने को मिला, जिसकी वजह से राज्य के सभी शिक्षण संस्थान, सार्वजनिक परिवहन को आज बंद रखा गया है. इस वजह से राज्य में आज होने वाले सीबीएसई के बोर्ड के पेपर रद्द कर दिए हैं. भारत बंद का असर कई राज्‍यों में देखने को मिल रहा है. बाजार बंद है तो प्रदर्शनकारियों ने रेल सेवा को सबसे ज्‍यादा प्रभावित किया है. इतना ही नहीं कहीं-कहीं पर प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए है. वाहनों की तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं सामने आईं हैं. हिंसा की घटनाएं पंजाब, राजस्‍थान, झारखंड, उत्‍तर-प्रदेश और मध्‍यप्रदेश तक पहुंच चुकी हैं. तीन बजे तक मध्य प्रदेश में चार मौतें हो गई थी जबकि यूपी में एक की मौत की खबर है.

एक प्रदर्शनकारी पर टूट पड़े आधा दर्जन पुलिसवाले

मध्य प्रदेश के सागर से प्रदर्शनकारियों पर पुलिसिया जुल्म का एक वीडियो आया है। इस वीडियो में एक प्रदर्शनकारी पर लगभग आधा दर्जन पुलिसकर्मी डंडे बरसाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में दो पुलिसकर्मी एक शख्स को पीट रहे हैं। इस दौरान यह शख्स भागने की कोशिश करता है, लेकिन सड़क की रेलिंग के पास आकर गिर जाता है। इतने में दो पुलिस वाले वहां और पहुंच जाते हैं, और गिरे हुए शख्स पर लाठियां बरसाने लगते हैं, शख्स हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगता है। इतने में कुछ और पुलिस वाले वहां पहुंच जाते हैं। एक पुलिसकर्मी इस शख्स को घसीटकर आगे ले जाता है। इस दौरान भी एक पुलिसकर्मी इसे लाठी मारता है।