मोबाइल हैंडसेट इंडस्ट्री में एक अग्रणी भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी लावा इंटरनेशनल लिमिटेड ने लावा जेड91 की लाॅन्चिंग के साथ स्मार्टफोन की अपनी सबसे कामयाब जेड सीरीज के विस्तार का एलान किया। जेड91 डिजाइन और नई प्रौद्योगिकियों का एकदम सही संयोजन है – यह फेस रिकाॅग्निशन जैसे कई नए फीचर्स के साथ आता है, जो उपयोगकर्ता के फेस को स्कैन करते हुए 0.7 सेकेंड के भीतर आसानी से फोन को अनलॉक करता है।

जेड91 अपने चमकदार नीले रंग, 18ः9 चैड़ी स्क्रीन डिस्प्ले और एक असाधारण ग्लासफिनिश के साथ शानदार नजर आता है। 9,999 रुपए की कीमत के साथ यह डिवाइस मध्य अप्रैल- 2018 तक 100,000 से अधिक खुदरा दुकानों पर उपलब्ध होगी।

ड्यूअल-सिम लावा जेड91 की डिजाइन बहुत प्रभावशाली है, जो 5.7 इंच एचडीप्लस डिस्प्ले (18ः9) रिजॉल्यूशन, 2.5 डी घुमावदार डिजाइन, बहुत स्लीक बाॅडी (7.7 मिमी मोटी) के साथ आता है। साथ ही यह वन हैंड नेविगेशन की सुविधा प्रदान करता है।