सूचना निदेशालय में बड़े मंगल पर भण्डारे का आयोजन
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ द्वारा आज सूचना निदेशालय के प्रांगण में प्रथम बड़े मंगल पर एक विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। भण्डारे का शुभारम्भ निदेशक सूचना श्री सुधेश कुमार ओझा ने पूजा-अर्चना कर, प्रसाद वितरण के साथ किया।
इस मौके पर निदेशक सूचना ने कहा कि मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित भण्डारे का कार्यक्रम अत्यंत ही सराहनीय है। इस प्रकार के आयोजनों से सामाजिक सद्भाव, भाईचारा, समरसता एवं आपसी एकता को बढ़ावा मिलता है। इसके साथ ही लोगों में धर्म के प्रति आस्था और विश्वास की भावना भी बलवती होती है। उन्होंने कहा कि गरीबों की मदद करना हर व्यक्ति का कर्तव्य है। गरीब, असहाय, बेसहारा और भूखे व्यक्तियों को भोजन कराना अत्यंत ही पुण्य का काम होता है। उन्होंने कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री संजय कुमार निर्मल एवं महामंत्री श्री युवराज सिंह परिहार की उन्मुक्त कंठ से सराहना की। उन्होंने इस कार्यक्रम में योगदान करने वाले सभी पदाधिकारियों, विभागीय अधिकारियों तथा कर्मियों की सरहना करते हुए कहा कि श्री निर्मल की देख-रेख में पहली बार विभाग में इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, आशा है कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे।
इस मौके पर विभाग के संयुक्त निदेशक अशोक कुमार बनर्जी तथा सै0 अजमद हुसैन, स्टाफ आफीसर/उपनिदेशक संजय राय, उपनिदेशक हेमंत सिंह, राजेन्द्र यादव, भूपेन्द्र यादव, दिनेश कुमार गुप्ता, त्रिलोकी राम, सहायक निदेशक नजीब अंसारी तथा मुन्नी जोशी मौजूद थीं।