श्रीनगर में दो आतंकी हमले, तीन जवान शहीद
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के ज़डिबल पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमले के बाद अब तंगपुरा इलाके में भी एक आतंकी हमला हुआ है। ज़डिबल में जहां सुबह हमला हुआ था और दोपहर को तंगपुरा में हमला हुआ है। जडिबल पुलिस स्टेशन शहर के भीतर स्थित है और यहां पर हमले से सभी लोग चौंक गए हैं। यहां पर हमले में दो पुलिस वालों को आतंकियों ने मार दिया। बताया जा रहा है कि यहां पर हमला कर बंदूकधारी फरार हो गए।
वहीं दूसरा आतंकी हमला तंगपुरा इलाके में हुआ। यहां पर हमले में एक पुलिसवाला शहीद हो गया है।
बताया जा रहा है कि पुलिस स्टेशन और तंगपुरा में हमला सुरक्षा बलों की चुनौती है। कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस स्टेशन पर हमले के दौरान धमाके की आवाजें भी सुनी गई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जब पुलिस वाले नाके पर चाय पी रहे थे तभी मोटरबाइक पर आए दो आतंकियों ने अंधाधुंध फाइरिंग शुरू कर दी। इस समय दोनों पुलिस जवान निहत्थे थे।
कुछ लोगों का कहना है कि एक हथियार बंद वहां से भागने की कोशिश कर रहा था। यहां पर पांच मिनट तक फाइरिंग की आवाजें आई हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। कहा जा रहा है कि दोनों स्थानों में 5-7 किलोमीटर की दूरी है।