IIM को मिलेगी पूर्ण स्वायत्तता
नई दिल्ली: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेडकर ने ऐलान किया है कि अब इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट और अन्य विश्वविद्यालयों को पूर्ण स्वायत्तता दी जाएगी. इससे संबंधित नए नियम और कानून मई तक पारित कर दिए जाएंगे. बता दें 116 विश्वविद्यालयों ने स्वायत्ता के लिए आवेदन किया था, इनमें कई चोटी के संस्थानों का नाम भी शामिल है. इस लिस्ट में 5 केंद्रीय विश्वविद्यालय, 21 राज्य विश्वविद्यालय, 24 डीम्ड और 2 प्राइवेट विश्वविद्यालय शामिल हैं.
इन विश्वविद्यालयों को पूर्ण स्वायत्ता मिलेगी लेकिन इन्हें यूजीसी के नियमों के अंतर्गत, नए कोर्सों को शुरू करने की इजाजत मिलेगी. हालांकि नए कोर्स शुरू करने के लिए विश्वविद्यालय स्वतंत्र होंगे. इन्हें ऑफ कैंपस सेंटर शुरू करने की भी इजाजत मिलेगी.
अपने विषय से संबंधित विदेशी शिक्षकों को भी छात्र अपने गाइड के तौर पर ले सकेंगे. विश्वविद्यालयों को यह छूट मिलेगी कि वह किसी भी आकादमिक संस्था से जुड़ सकेंगे. इससे विश्वविद्यालयों को बार-बार यूजीसी से परमिशन लेने में छूट मिलेगी. स्वयं शासित 8 कॉलेजों को मान्यता मिलेगी. वह परीक्षार्थियों के लिए स्वतंत्र रूप से परीक्षा आयोजित करा सकेंगे. रिजल्ट भी घोषित कर सकेंगे लेकिन डिग्री विश्वविद्यालय से संबंद्ध रहेगी. यह शिक्षा के क्षेत्र में बड़े सुधार के रूप में देखा जा रहा है.