नई दिल्ली: त्रिपुरा के बेलोनिया में लेनिन की मूर्ति तोड़े जाने के बाद अब दक्षिण कोलकाता के केउरातला में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति पर कालिख लगाने की घटना सामने आई है. गृहमंत्रालय के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी ने इन घटनाओं की कड़ी निंदा की है और वे पूरे प्रकरण पर नज़र रखे हुए हैं. गृहमंत्रालय ने राज्‍यों से कहा कि उन्‍हें ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सभी तरह के आवश्‍यक कदम उठाए जाने चाहिए. ऐसे कृत्‍यों में शामिल व्‍यक्‍तियों का कानून की प्रासंगिक प्रावधानों के तरह कार्रवाई करनी चाहिए. गृहमंत्रालय ने कहा कि किसी की भी मूर्ति को तोड़ने वालों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा.

बता दें कि त्रिपुरा में लेनिन की दो मूर्तियां गिराने के बाद तमिलनाडु के वेल्लूर में द्रविड़ आंदोलन के नेता ईवी रामास्वामी यानी पेरियान की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने की घटना सामने आई थी. वहीं दूसरी तरफ कोयंबटूर में बीजेपी कार्यालय पर पेट्रोल बम से हमले की खबर है. इस घटना का सीसीटवी फुटेज भी आया है. आशंका जताई जा रही है कि बीजेपी दफ्तर पर यह हमला पेरियार की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने का प्रतिशोध हो सकता है.