यूपी: जुमा के दिन अम्न-चैन से गुज़रा होली का त्यौहार
लखनऊ: राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश भर में होली के दिन अमन चैन के साथ जुम्मे की नमाज पढ़ी गई. शुक्रवार को होली का दिन पड़ने से इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि कहीं धार्मिक सौहार्द का माहौल न बिगड़ जाए. जिसके मद्देनजर गुरुवार को नमाज के समय को 1 घण्टा बढ़ाने का फैसला किया गया था.
दरअसल मुस्लिम उलेमाओं ने सभी मस्जिदों से अपील की थी कि जिन मस्जिदों में 12.30 से 1 बजे के बीच नमाज होती है वहां वक्त आधे से एक घंटा बढ़ा लिया जाए. इसी कड़ी में लखनऊ की ऐशबाग ईदगाह में 1.45 पर नमाज पढ़ी गई. मौलाना खालिद रशीद ने लोगों को होली की मुबारकबाद देते हुए कहा 'ये गंगा जमुनी तहजीब की बड़ी मिसाल है और अगर इसी तरह हर मामले में हम लोग अपना दिल बड़ा करें तो हर मसले का हल हो सकता है.'
वैसे आपको बता दें कि जिला प्रशासन ने सांप्रदायिक तनाव से बचने के लिए मुस्लिम धर्मगुरुओं से समय बढ़ाने की गुजारिश की थी, जिससे होली के बीच किसी नमाज़ी पर रंग के छींटे पड़ जाने से शहर की शांत फिजां में कोई गड़बड़ी न हो.
गौरतलब है कि लखनऊ के शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जब्बाद और सुन्नी धड़े के धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने मुख्यमंत्री की सलाह के अनुसार अधिकारियों की सलाह को मानते हुए सभी मस्जिदों इमामों से जुमे की नमाज़ के समय में बदलाव लाने की अपील की थी. इससे दोनों ही समुदायों के बीच शांति एवं सद्भावना बनी रहे.