कलबुर्गी: कर्नाटक के कलबुर्गी में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह को अनुसूचित जाति के एक बड़े सम्मेलन में काले झंडे दिखाए गए। अमित शाह शनिवार (25 फरवरी) तो राज्य के बिदर, गुलबर्गा और यादगीर जिलों की तीन दिवसीय यात्रा पर निकले, इस दौरान कलबुर्गी में एनवी कॉलेज के मैदान में आयोजित अनुसूचित जाति के सम्मेलन में प्रवेश करने से पहले अमित शाह के काफिले को निर्णय समर्थन प्रणाली (डीएसएस) के सदस्यों ने काले झंडे दिखाए। इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक काले झंडे दिखाने वाले लोग केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के सविंधान को लेकर दिए गए बयान का विरोध कर रहे थे। बाद में जब सम्मेलन शुरू हुआ तो वहां उपस्थित लोगों में से कुछ ने तब नारे लगाने लगाने और कथित तौर पर काले झंडे दिखाने शुरू कर दिए जब अमित शाह बोल रहे थे। पुलिस ने तुंरत 10 लोगों को हिरासत में ले लिया था। अमित शाह ने प्रदर्शनकारियों का जवाब दिया। उन्होंने कहा- ”यह कांग्रेस की संस्कृति है। चिंता न करें, सरकार बदल रही है।”