राज्यपाल के सामने पहुंचा जानकीपुरम विस्तार में ट्रामा सेन्टर का मामला
लखनऊ जनविकास महासभा के प्रतिनिधि मण्डल ने नाईक से की मुलाकात
लखनऊ। पिछले डेढ़ दशक से जानकीपुरम विस्तार के सेक्टर-तीन में प्रस्तावित ट्रामा सेन्टर का मामला राज्यपाल के समक्ष पहंुच गया। लखनऊ जनविकास महासभा के चार सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल ने आज सुबह राज्यपाल श्रीराम नाईक से मुलाकात इस मामले में हस्तक्षेप कर प्रदेश सरकार से ट्रामा सेन्टर के बनवाये जाने की मांग उठायी। प्रतिनिधि मण्डल में महासभा के संस्थापक संयोजक पंकज तिवारी, अध्यक्ष एस0के0 बाजपेयी, महामंत्री श्रीराम तिवारी एवं उपाध्यक्ष संतोष तिवारी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि जानकीपुरम विस्तार के स्थापित होने के साथ यहां के सेक्टर तीन में ट्रामा सेन्टर के लिये भूमि आवंटित की थी, परन्तु स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगभग डेढ़ दशक से ज्यादा समय बीत जाने के बाद अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है, और वहीं स्वास्थ्य विभाग के इस लचर रवैये को देखते हुये लखनऊ विकास प्राधिकरण ने बीते माह अपने पत्र संख्या 36/1 एस (के)/बल्क सेल/18 दिनांक 16 जनवरी-2018 के जरिये स्वास्थ्य विभाग से पूछा है कि ट्रामा सेन्टर के लिये भूमि की आवश्यकता है अथवा नहीं। लगभग आधे घण्टे से अधिक राज्यपाल से चली वार्ता के दौरान लखनऊ जनविकास महासभा के प्रतिनिधि मण्डल ने राज्यपाल श्रीराम नाईक को जानकीपुरम विस्तार के बारे में जानकारी उपलब्ध कराते बताया कि यहां ट्रामा सेन्टर के बनने से न सिर्फ यहां रह रही लगभग पचास हजार की आबादी को लाभ पहुुंचेगा बल्कि सीतापुर रोड से लगे होने के कारण क्षेत्र के आसपास के साथ दूर के लोगों के लिये भी उपयोगी साबित होगा। राज्यपाल से मुलाकात के बाद महासभा के अध्यक्ष एस0के0 बाजपेयी ने बताया कि लखनऊ जनविकास महासभा जानकीपुरम विस्तार सेक्टर तीन में ट्रामा सेन्टर के लिये बराबर संघर्ष कर रही है, और हमें पूरी उम्मीद है कि यह संघर्ष यहां ट्रामा सेन्टर के स्थापित होने के साथ खत्म होगा।