धर्मस्थलों की धार्मिक स्थिति को समाप्त करने की साजिश की जा रही है: कल्बे जवाद
लखनऊ: वक्फ संपत्तियों के विनाश और जारी भ्रष्टाचार पर कड़ा रुख जताते हुए मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने कहा कि हमेशा हमारी कौम को अपनों ने अधिक नुकसान पहुंचाया है। मौलाना ने कहा कि वक्फ में जितना भी भ्रष्टाचार हुआ हैं वे शियों के ही जरिए हुआ हैं यह दुखद है । मौलाना ने कहा कि वक्फ मियां अलमास के संबंध में कुछ युवकों ने आकर शिकायत की है कि वहाँ वक्फ संपत्ति को बेच दिया गया है और भ्रष्टाचार जारी हैं इसलिए उन जवानों ने 24 मई मंगलवार को शाम 4 बजे वक्फ मियां अलमास में एक जलसा रखा है जिसमें मुझे भी आमंत्रित किया है ताकि स्थिति का जायज़ा लिया जाए और उचित कदम उठाए जाएं ,जनता से भी उन्होंने अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में वक्फ मियां अलमास पहुंच कर स्थिति की समीक्षा करें। मैलाना ने कहा कि वक्फ की लड़ाई अज़ादारी की लड़ाई से अधिक सख्त है क्योंकि यहां मुकाबला अपनों से है ।मौलाना ने अधिक कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि अगर लोग जागरूक नहीं हुई और ओलम एकता के साथ मैदान में नहीं आए तो इमाम बाड़ों की धार्मिक स्थिति समाप्त कर दी जाएगी ,आर0एस0एस0 की नीति के तहत इस समय इबादतगाहों और धर्मस्थलों की धार्मिक स्थिति को समाप्त करने की पूरी साजिष ह,ै इसी लिए इमाम बाड़ों में अनुचित हरकतें हो रही हैं और अय्याशियां आम हैं ।इसलिए एकजुट होकर धर्मस्थलों और इबादतगाहों के संरक्षण के लिए आगे आना होगा।