पहले साइकिल ट्रैकों को अतिक्रमण मुक्त तो कराये अखिलेश: विजय बहादुर पाठक
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने कहा साइकिल टै्रक को लेकर दावं करते मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अनियोजित तरीके से बनाये गये साइकिल टै्रकों को अतिक्रमण मुक्त तो कराये। प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा 55 लाख से अधिक लोगों को मिल रही है पेंशन के थोथे दावें करती सरकार हकीकत का सामना करने से क्यों बच रही है ?
शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय पर प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा 100 किलोमीटर साइकिल ट्रैक लखनऊ में तैयार होने का दावा करने वाले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव केवल फोटो अप ही करेंगे या जो ट्रैक बनाये गये है उनकी असलियत भी परखेंगे। समाजवादी ठेकेदारों का पोषण करने के उद्देश्य से कई जगहों पर बनाये गये साइकिल टै्रक अतिक्रमण के शिकार है कई स्थानों पर तो इनकी उपयोगिता को लेकर के भी ढे़रो सवाल खड़े हो रहे है, आखिर नियोजित तरीके से साइकिल ट्रैक बनाये जाने में क्या कठिनाई थी ? क्यों बजाय इसके की उसकी उपयोगिता का ध्यान में रखा जाये तुष्टीकरण के नजरीये से साइकिल ट्रैकों को मंजूरी दी गयी। कई स्थानों पर पार्किग के स्थान पर साइकिल ट्रैक बनने के कारण ट्रैफिक जाम के कारण बन गये है साइकिल ट्रैक।
उन्होंने अखबारों में जारी विज्ञापन पर सवाल खडे़ करते हुए कहा कि 55 लाख से अधिक लोगों को मिल रही है समाजवादी पेंशन का दावा किया जा रहा है किन्तु इस सच का सामना सरकार क्यों नहीं कर रही है कि जब उसने कहा था कि 45 लाख लोगों को पेंशन दी जायेगी तब तो ये आकड़े छू नहीं पायी अब ये आकड़े 55 लाख के लक्ष्य पर है, लाभ प्रदान किये जाने की बात हो रही है किन्तु 55 लाख लोगों तक ये पेंशन पहुंच पायेगी संदेह है पिछले उदाहरणों को देख कर यही लगता है।
श्री पाठक ने कहा कि विकास के थोथे दावे करती अखिलेश सरकार विकास की योजनाओं को परवाना नहीं चढ़ा पा रही है। सरकार की लचर व्यवस्था के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना उ0प्र0 में समय से मूर्त रूप नहीं ले पायी। उ0प्र0 के हिस्से में 300 करोड़ रूपये प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर मिलने का नुकसान हुआ। प्रधानमंत्री किसान फसल बीमा को लेकर के भी सरकार अनावश्यक रूप से लेट-लतीफी कर रही है।