फरीदाबाद: समाजसेवी अन्ना हजारे रविवार को आईएमटी चंदावली में पहुंचे। जहां उन्होंने किसानों के आंदोलन में हिस्सा लिया। समाजसेवी अन्ना हजारे ने कहा कि जब-जब उन्होंने आंदोलन किया है और वे जेल गए हैं तब-तब सरकारें गिरी हैं। उन्होंने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 23 मार्च 2018 को उनके जन आंदोलन के तहत दिल्ली में उनको गिरफ्तार किया गया तो अवश्य ही देश की सरकार एक बार फिर गिरेगी।

रविवार को अन्ना हजारे आईएमटी चंदावली में धरने पर बैठे किसानों की सभा को संबोधित कर रहे थे। अन्ना ने कहा की देश हर प्रांत में घूमकर लोगों को 23 मार्च के लिए जागृत कर रहे हैं। जिनसे उन्हें अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।

उन्होंने कहा समाज सेवा ही करना उनका जीवन का सही मकसद है। 25 साल की उम्र से लेकर 80 साल की उम्र तक उन्होंने केवल जन सेवा को ही अपना जीवन माना है। अन्ना के आईएमटी के किसानों की मांगों के बारे में कहा कि वह इस मामले को 23 मार्च को दिल्ली में होने वाले आंदोलन में अवश्य रखेंगे। उन्होंने कहा कि आज किसान की हालत बदतर होती जा रही है।

अंग्रेज चले गए लेकिन अंग्रेजी हुकूमत उसी तरह आज भी बरकरार है। आज अपने हक के लिए गोली चलाना जरूरी नहीं है इंसान को अपने वोट बैंक का सहारा लेना चाहिए। इसीलिए उन्होंने किसानों से कहा कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी जाती हैं तो वह अपने वोट बैंक का इस्तेमाल करें।

बता दें कि किसानों की मांग है कि हरियाणा सरकार उनके करीब 600 करोड़ रुपये का मुआवजा नहीं दे रही है। जबकि आईएमटी में करीब पांच गांव की 1852 एकड़ जमीन ली गई है। अपनी मांगों को लेकर किसान पिछले 1 महीने से आंदोलन कर रहे हैं। किसानों के मुताबिक हरियाणा सरकार ने उनके एक सदस्य को नौकरी और एक प्लाट देने का वादा किया था जो पूरा नहीं हुआ है।