लखनऊ: केन्द्रीय विद्यालय कैण्ट में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य श्री आर.एम.नवीन का स्वागत स्वागत ध्वनि के साथ करते हुए उप प्राचार्य श्री जे.एस.राय ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत यिका। जबकि उपस्थिति अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत वरिष्ठ शिक्षक अर्जुन पाण्डेय द्वारा किया गया।

ध्वजरोहण के उपरान्त विद्यालय के होनहार बच्चों द्वारा विविध सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए सर्व प्रथम प्रथामिक विभाग के बच्चों की प्रस्तुति ‘‘नन्हा मुन्ना राही हॅू’’ ने मन मोह लिया। इसके उपरान्त प्राथमिक विभाग के बच्चों नेे वन्देमातरम गीत प्रस्तुत कर देश भक्ति से सराबोर कर दिया। ‘‘ मेरा जूता है जापानी…….के बाद कक्षा दस के छात्र भूपेन्द्र सिंह ने शहीदों को नमन करते हुए ओजस्वी भाषण प्रस्तुत किया। अंग्रेजी में नवी के छात्र शिवम पाण्डेय का भाषण और देश भक्ति गीत ‘‘ ऐ मेरे वतन के लोगों’’ को सुनकर श्रोता ओतप्रोत हो गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन हिन्दी भाषा में कक्षा नौ ब की महिमा शर्मा एवं अंग्रेजी भाषा में कक्षा नौ ब की वैष्णवी गुप्ता ने किया। छात्र छात्राओं को गणतंत्र दिव की महत्ता बतलाते हुए विद्यालय के प्राचार्य राकेश मोहन नवीन ने कहा कि हमें अपने संविधान के प्रति अटूट श्रद्धा रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संविधान को सम्मान करते हुए अपने दायित्वों का निर्वाहन करना चाहिए। इसके उपरान्त मुख्य अध्यापक बलिराम ने विचार रखे। धन्यवाद ज्ञापन उपप्राचार्य जे.एस. राय ने किया।