अम्मू बोले- हो सकती है मेरी हत्या
नई दिल्ली: पद्मावत का विरोध करने और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की नाक काटने की धमकी देने वाले करणी सेना के नेता सूरजपाल अम्मू को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अम्मू चार दिन के लिए 29 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे. हालांकि हिरासत में होने के दौरान अम्मू ने कहा कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है.
अम्मू ने कहा कि उन्हें डर है कि उनकी हत्या हो सकती है. बता दें कि सूरजपाल अम्मू को कल गुरुग्राम स्थित उनके घर से पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पद्मावत रिलीज को लेकर सूरजपाल अम्मू काफी विवादों में रहे हैं. यहां तक कि शुक्रवार को उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में कोर्ट की अवमानना को लेकर याचिका दायर की गई.
वहीं एक न्यूज चैनल की एंकर को आपत्तिजनक शब्द बोलने पर उनके खिलाफ केंद्रीय महिला आयोग में भी शिकायत दी. सूरजपाल अम्मू करणी सेना के नेता के तौर पर लगातार पद्मावत का विरोध कर रहे हैं और करणी सेना के आंदोलन को चला रहे हैं.