मुंबई, मोदी सरकार के डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के मकसद से अब लगभग सभी कंपनियां ऑनलाइन भुगतान को तवज्जो दे रही हैं। इसी कड़ी में यूरोप की एयरलाइंस कंपनी ब्रसल्स एयरलाइंस ने एशिया की ऑनलाइन भुगतान कंपनी वर्ल्ड लाइन के साथ मार्च 2017 में एक करार किया था, इस करार के तहत भारतीय नागरिकों को यूरोप जाने के लिए ऑनलाइन भुगतान करना बेहद आसान हो गया, साथ ही ऑनलाइन भुगतान और कारोबार में दोगुना की बढ़ोत्तरी हुई।

ऑनलाइन भुगतान को बढ़ावा मिलने से सर्दियों के मौसम में यूरोप की एयरलाइंस हर हफ्ते 5 से 6 फ्लाइट बढ़ गई। इस दौरान 75,000 से अधिक यात्रियों में इजाफा हुआ। इससे बेल्जियम की अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ा। और बेल्जियम की अर्थव्यवस्था बढ़ गई। साथ ही सैकड़ों रोजगार के अवसर बढ़ गए। वर्ल्ड लाइन के जरिए जहां पिछले साल तीन मिलियन ऑनलाइन भुगतान हुए थे, वहीं इस साल एक दिन में सात मिलियन ऑनलाइन भुगतान हुए। ब्रसल्स एयरलाइंस के पैट्रिक रूफथॉफ्ट ने कहा कि इस करार से बेहतरीन लाभ हुआ है। वर्ल्डलाइन के इस सहयोग से भुगतान करने में आसानी हुई, इसके साथ ही दोनो देशों के बीच आर्थिक रूप से रिश्ते मजबूत होंगे।