यूपी के आठ जिले सूखाग्रस्त घोषित
लखनऊ: यूपी सरकार ने रबी फसल 2015 के लिए आठ जिले सूखाग्रस्त घोषित कर दिए हैं। इनमें सात जिले बुंदेलखंड के और एक कानपुर महानगर शामिल है। यह फैसला मंगलवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के जरिये किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि बुंदेलखंड के जिन सात जिलों को सूखाग्रस्त घोषित किया गया है, उनमें महोबा, ललितपुर, झांसी, हमीरपुर, जालौन, चित्रकूट, बांदा शामिल हैं। इस फैसले के बाद केंद्र सरकार से राहत पैकेज मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा और बुंदेलखंड के सात जिलों सहित कानपुर नगर के किसानों को भी मदद मिल सकेगी।