दिलीप अस्बे बने NPCI ने नए एमडी और सीईओ
नेशनल पेमेंट्स काॅर्पोरेशन आॅफ इंडिया (एनपीसीआई) ने आज श्री दिलीप अस्बे को कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ नियुक्त करने की घोषणा की। उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ( एनपीसीआई ) की स्थापना 2009 में भारत में खुदरा भुगतान प्रणालियों की केंद्रीय आधारभूत संरचना के तौर पर हुई थी व इसका आकल्पन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ( आरबीआई ) द्वारा देश के सभी बैंकों की भुगतान सुविधा के तौर पर किया गया था। नेशनल फाइनेंस सर्विस द्वारा इंटरबैंक एटीऐम लेनदेन में सहायता की इकलौती सेवा से शुरू कर अब सेवाओं का विस्तार चेक ट्रंकेशन सिस्टम, नेशनल ऑटोमेटेड क्लीयरिंग हाउस (एनएसीएच), आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (एईपीएस ), यूएसएसडी आधारित ’99रुए रुपे कार्ड, इमीडियेट पेमेंट सर्विस (आईएमपीएस), यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई), भारत इंटरफेस फॉर मनी (भीम), भीम आधार, नेशनल इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन और भारत बिल पे तक हो चुका है।