लखनऊ। अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कलीम भारतीय ने यहां प्रदेश के गौ सेवा आयोग उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने अनौपचारिक मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान महासंघ के अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार द्वारा गौ की रक्षा एवं सेवा को लेकर उठाये जा रहे कदमों के साथ आगे बढ़ने और काम करने का वायदा किया और महासंघ के द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में भी आयोग को अवगत कराया। आयोग के अध्यक्ष के साथ हुयी मुलाकात के बारे में जानकारी देते हुये महासंघ के अध्यक्ष श्री भारतीय ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गौ की सेवा एवं संरक्षण के लिये उठाये जा रहे कदमों की सराहना करते हुये कहा कि अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ भी गौ रक्षा को लेकर सरकार की नीतियों को आगे बढ़ाने में बराबर काम करती रहेगी, इसके साथ ही राज्य में गौ का दूध उपयोग करने के बाद सड़कों पर लावारिस की तरह घुमने के लिये छोड़ने वाले गौ पालकों की सूची तैयार कर आयोग को सौंपी जायेगी ताकि उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही आयोग कर सके।