मुंबई: सिनेविस्ता स्टूडियो में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं
मुंबई: मुंबई के कंजूरमार्ग के गांधीनगर जंक्शन स्थित सिनेविस्ता स्टूडियो में शनिवार शाम भीषण आग लग गई. फायर डिपार्टमेंट के अनुसार ये आग शाम करीब 8 बजे लगी.
अधिकारियों के मुताबिक सात फायर इंजन और छह पानी के टैंकर मौके पर पहुंच गए हैं. पांच एकड़ तक फैले स्टूडियो में करीब 30 शूटिंग लोकेशन हैं. फायरफाइटर्स फिलहाल आग बुझाने की कोशिश में लगे हुए हैं.
बता दें इससे पहले मुंबई के ही कमला मिल्स परिसर में भयंकर आग लग गई थी. इस आग में 14 लोगों की मौत हो गई थी.
सूत्रों के मुताबिक ये आग इलेक्ट्रिक वायरिंग की वजह से लगी. हालांकि इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है. हालांकि इस हादसे से काफी हद तक संपत्ति का नुकसान हुआ है.
गौरतलब है कि ये स्टूडियो अभिनेता प्रेमनाथ के बेटे प्रेम किशन का है. बताया जा रहा है कि जिस समय स्टूडियो में आग लगी इस वक्त घटनास्थल पर दो टीवी सीरियल बेपनाह और हासिल की शूटिंग चल रही थी. हालांकि सभी एक्टर्स और क्रू मेंबर्स को बाहर निकाल लिया गया है और वे सभी सुरक्षित हैं.