गुजरात: नाराज नितिन को मनाने पहुंचे नरोत्तम
अहमदाबाद: गुजरात में बीजेपी ने सरकार तो बना ली है लेकिन पार्टी लेकिन राज्य के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल मनमाफिक विभाग न मिलने से नाराज बताए जा रहे हैं. उन्होंने पार्टी को अपने इस्तीफे की धमकी तक दे डाली है. गुजरात बीजेपी नेता नरोत्तम पटेल ने डिप्टी सीएम नितिन पटेल के नाराज होने की पुष्टि की. उन्होंने शनिवार को नितिन पटेल से मुलाकात की. इससे पहले उन्होंने मीडिया को बताया कि मैं नितिन भाई पटेल से मिलने आया हूं क्योंकि वह मनचाहा विभाग न मिलने से नाखुश हैं. मैं चाहता हूं कि पार्टी इस मुद्दे पर फिर से विचार करे. हालांकि उनका कहना था कि नितिन पटेल ने इस्तीफा देने जैसी कोई बात नहीं कही है.
पिछली सरकार में पटेल के पास वित्त और शहरी विकास जैसे महत्वपूर्ण विभाग थे. इस बार उन्हें सड़क एवं भवन और स्वास्थ्य जैसे विभाग आवंटित दिए गए हैं. ऐसे में पटेल इस बार मनचाह विभाग न मिलने से नाराज दिख रहे हैं. उन्होंने अभी तक नए विभाग का कामकाज नहीं संभाला है. उधर, पटेल आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल को अपने साथ आने का ऑफर दिया है. पटेल को इन दो विभागों के अलावा शिक्षा, नर्मदा, कल्पसार और राजधानी परियोजना का प्रभार भी दिया गया है. इस बार वित्त मंत्रालय सौरभ पटेल को आवंटित किया गया है जबकि गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शहरी विकास विभाग खुद के पास ही रखा है. नितिन पटेल के नाराज होने की अटकलें उस वक्त से ही सामने आने लगी थी जब जब कैबिनेट ही पहली मीटिंग गुरुवार को पटेल की वजह से 4 घंटे लेट शुरू हुई थी.