कमला मिल्स कम्पाउंड हादसा: BMC के 5 अधिकारी सस्पेंड, जांच के आदेश
मुंबई: मुंबई के कमला मिल्स कम्पाउंड में लगी भीषण आग में 14 लोगों की मौत को बेहद गंभीरता से लेते हुए बीएमसी के चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। हादसे का जायजा लेने आए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने कहा कि बीएमसी कमिश्नर से जांच कराने के आदेश दे दिए गए हैं। फड़णवीस ने आगे कहा कि जो भी लोग इस घटना के दोषी हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
गौतलब है कि मध्य मुंबई की एक इमारत में स्थित पब में जन्मदिन के उत्सव के दौरान गुरूवार की आधी रात के बाद आग लगने की घटना में 11 महिलाओं समेत 14 लोगों की मौत हो गयी, जिससे जश्न का पूरा माहौल मातम में तब्दील हो गया। अधिकतर लोगों की मौत दम घुटने के कारण हुई। अधिकारी ने बताया कि लोअर परेल इलाके में स्थित एक व्यावसायिक परिसर की तीसरी मंजिल पर एक होटल की छत पर आग लग गयी। घटना में 21 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।