BMC शिकायतों पर ध्यान देती तो टल सकता था कमला मिल्स हादसा
मुंबई: मुंबई में बीती रात कमला मिल्स परिसर में लगी आग की असल वजह क्या है? खबर लिखे जाने तक इसका जवाब आना बाकी है. लेकिन, इस बीच मुंबई के सामाजिक कार्यकर्ता मंगेश कालसकर का कहना है कि मैंने कमला मिल परिसर में हुए अवैध निर्माण की जानकारी कई बार बीएमसी को दी लेकिन हर बार बीएमसी ने यही कहा कि वहां कुछ भी गड़बड़ नहीं है. बता दें कि मोजोस लाउंज में लगी आग की वजह से 14 लोगों की मौत हो गई है. सभी की मौत दम घुटने से हुई है. ये आंकड़ा और बढ़ सकता है.
वहीं, गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने कहा है कि यह बेहद दुखद हादसा है. दोषियों के खिलाफ बीएमसी और राज्य सरकार कार्रवाई करेंगी. मरने वालों में 11 महिलाएं और 3 पुरुष हैं. ज़्यादातर 22 से 30 साल के लोग हैं. हादसे में 12 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं. केईएम अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया गया है, जहां चार की हालत गंभीर बनी हुई है.
इस हादसे में 11 महिला और तीन पुरुष की मौत हुई है.
परमिला (महिला)
तेजल गांधी (महिला, 36)
खुशबू बंसल (महिला)
विश्वा ललानी (पुरुष, 23)
पारुल लकड़वाला (महिला, 49)
धारिया ललवानी (पुरुष, 26)
किंजल शाह (महिला, 21)
कविता धरानी (महिला, 36)
शेफाली (महिला)
यशा ठक्कर (महिला,22)
सरबजीत परेला (पुरुष)
प्राची खत्री (महिला, 30)
मनीषा शाह (महिला, 47)
प्रीति राजगिरा (महिला, 61)