अधिकांश भाजपा सांसद मोदी को नहीं देते गुड मॉर्निंग का जवाब
नई दिल्ली: बीजेपी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह समेत मंत्री और सांसद पहुंचे. बीजेपी सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि कई सांसद गुड मॉर्निंग का जवाब तक नहीं देते हैं.
पीएम ने गुरुवार को बीजेपी संसदीय दल का बैठक में सांसदों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं हर रोज सुबह गुड मॉर्निंग का संदेश भेजता हूं पर पांच-छह को छोड़कर ज्यादातर सांसद जवाब नहीं देते. पीएम मोदी ने सांसदों से कहा कि आप लोग नरेंद्र मोदी एप को देखा करें और उसका इस्तेमाल किया करें.
उन्होंने शिकायत भी की कि वह कई बार सुबह-सुबह सांसदों को गुड मॉर्निंग के साथ साथ कुछ संदेश भेजते हैं लेकिन कुछ लोगों को छोड़कर ज्यादातर लोग उसे देखते तक नहीं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में तीन तलाक संबंधी विधेयक को पारित कराने को लेकर आम सहमति की अपील की जिसमें इसे दंडनीय अपराध बनाने का प्रस्ताव किया गया है. संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने इस आशय की जानकारी दी.