चार अंकों का स्कोर बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज ने छोड़ा क्रिकेट
महज 15 साल की उम्र में अंतर स्कूल टूर्नामेंट में नाबाद 1009 रन जड़ चुके प्रणव धनवाड़े क्रिकेट इतिहास में चार अंकों का स्कोर बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं। हालांकि क्रिकेट मैदान पर गेंदबाजों में दहशत फैला चुके प्रणव आज परिस्थितियों के आगे खुद घुटने टेक चुके हैं। जी हां, ये वही बल्लेबाज है, जिसकी कभी सचिन तेंदुलकर से तुलना हुआ थी लेकिन आज भयंकर तनाव के चलते प्रणव क्रिकेट ही खेलना छोड़ चुका है।
बता दें कि प्रणव की बल्लेबाजी देखते हुए इस प्लेयर को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) 10 हजार प्रतिमाह स्कॉलरशिप दी गई ताकि वह अपनी पढ़ाई और खेल को जारी रख सके लेकिन इसके बाद खराब फॉर्म के चलते प्रणव को दरकिनार कर दिया गया। रूठे हालात ने यहीं पर साथ नहीं छोड़ा। एआईआर इंडिया और दादर यूनियर ने भी प्रणव को अपने यहां नेट प्रेक्टिस से रोक दिया। इसके चलते गहरे अवसाद में आ चुके इस बल्लेबाज ने क्रिकेट खेलना ही छोड़ दिया।
इतना ही नहीं पिता प्रशांत धनावड़े ने जब एमसीए को स्कॉलरशिप फिर से देने के हेतु लेटर लिखा तो जवाब आया कि- ‘जब प्रणव फिर से शानदार फॉर्म में होगा तो इसे जारी रखा जाएगा।’