सौंदर्य प्रसाधन का अधिक उपयोग त्वचा के लिए हानिकारक: डाo प्रेमराज
लखनऊ: शिया पीo जीo कॉलेज के रासायन विज्ञान विभाग में “सौन्दर्य प्रसाधन एवं इससे स्वास्थ्य पर होने वाले नकारात्मक प्रभाव” विषय पर लखनऊ विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञानं विभाग के पूर्व प्रोफेसर डाo प्रेमराज ने छात्र/छात्राओं को जागृत कियाI कार्यक्रम का संचालन करते हुए रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डाo सरवत तक़ी ने डाo प्रेमराज की शैक्षिक उपलब्धियों, पेटेंट एवं शोध कार्यों के बारे में लोगो को अवगत कराया | विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए डाo राज ने बताया कि अत्यधिक सौन्दर्य प्रसाधन के उपयोग से कैंसर एवं त्वचा सम्बन्धी रोग होने की सम्भावना बनी रहती हैI केमिकल एसोसिएशन की अध्यक्ष एवं कॉलेज टॉपर कुo तूबा क़मर ने विद्यार्थियों की ओर से तथा डाo जमाल हैदर ज़ैदी ने विभाग की ओर से धन्यवाद् ज्ञापित कियाI इस कार्यक्रम में प्राचार्य डाo मोहम्मद मियाँ, डाo टीo एसo नक़वी, डाo बीo बीo श्रीवास्तव, डाo इशरत हुसैन, डाo शालिनी श्रीवास्तव, डाo आग़ा मंसूर, डाo जेo पीo सिंह, डाo हसन मेहंदी, डाo अनिल कुमार सोनी, डाo मज़हर मेहंदी, डाo ताज़ीम, डाo केo पाण्डेय इत्यादि उपस्थित रहेI